Vayam Bharat

मुज़फ्फरनगर: बिना अनुमति चुनावी सभा करने पर पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 30 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर जिले की रामराज थाना पुलिस ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए बिना अनुमति सपा उम्मीदवार के समर्थन में सभा करने पर पूर्व सांसद कादिर राणा सहित 30 से अधिक लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, रामराज थाना पुलिस को सूचना मिली थी,कि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुंबुल राणा के पक्ष में चूहापुर गांव में बिना अनुमति के चुनावी सभा हो रही है. सूचना पाकर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और बिना अनुमति के गाड़ियों और भीड़ का जमावड़ा देखा, जिसके बाद रामराज थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई. इस दौरान आदित्य बंसल ने बताया कि पुलिस ने पूर्व सांसद कादिर राणा और 11 अन्य नामजद व्यक्तियों सहित 30 से अधिक लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

दरअसल सुम्बुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं. कादिर राणा 2009 से 2014 तक मुजफ्फरनगर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद थे. मीरापुर से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक चंदन चौहान के बिजनौर से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद, इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से सुंबुल राणा समेत 11 उम्मीदवार मैदान में हैं, यहां उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.

Advertisements