उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर मेँ दिन निकलते ही पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई, पुलिस को सूचना मिली थी कि, इस इलाके में कुछ लोग अवैध रूप से गायों की तस्करी कर रहे हैं, इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इन लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गौकश भागने लगे, जब पुलिस ने उनका पीछा किया, तो गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में संदीप नाम का एक गौकश पुलिस की गोली से घायल हो गया, संदीप को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल मेँ भर्ती कराया गया, इसके अलावा, पुलिस ने तीन अन्य गौकशों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिनमें उपेश, लोकेश और दीन मोहम्मद शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में से लोकेश गौतम आजाद समाज पार्टी का नेता भी है, और पहले जिला उपाध्यक्ष रह चुका है.
यह खबर सामने आने के बाद लोगों में काफी चर्चा है कि, एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति का इस तरह के अपराध में लिप्त होना समाज के लिए चिंता का विषय है.
वहीं पुलिस ने गौकशों के पास से तीन गायें, एक वाहन, एक बाइक और अवैध हथियार बरामद किए है, ये सभी चीजें इस बात का संकेत देती हैं कि ये लोग अवैध गौकशी और तस्करी जैसे गंभीर अपराध में शामिल थे. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि इनके पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके, और यह जाना जा सके कि, इनके साथ और कौन लोग जुड़े है. मुठभेड़ के दौरान दो गौकश मौका पाकर भागने में सफल हो गए.
पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया है .