Vayam Bharat

मुज़फ्फरनगर: 195 लीटर चोरी के डीजल सहित पांच चोर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

मुज़फ्फरनगर: जनपद में शातिर चोर-लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना फुगाना पुलिस द्वारा दिल्ली-देहरादून निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से मुठभेड़ के दौरान हाईवे, होटल/ढाबों पर खड़े वाहनो से डीजल चोरी करने वाले 05 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल, 12000/- रूपये नगद, 01 आयशर कैन्टर व 01 स्कार्पियो कार बरामद की गयी.

Advertisement

आपको बता दें बीती 27 नवंबर की रात्रि को थाना फुगाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दिल्ली-देहरादून हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के पास वाहनों से डीजल चोरी करने की योजना बना रहे हैं, सूचना पर थाना फुगाना पुलिस निर्माणाधीन फ्लाईओवर पुल के पास पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध लोगों को खड़े देखा. पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की घेराबन्दी कर संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम को देखकर संदिग्धों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए, बदमाशों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल, 12000/- रूपये नगद, 01 आयशर कैन्टर व 01 स्कार्पियो कार बरामद की गयी.

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि, उनका हाईवे के किनारे तथा ढाबों/होटल पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का 01 संगठित गिरोह है, हमने डीजल चोरी करने के लिये कैंटर में अलग से टंकी लगवायी है, जिसकी क्षमता करीब 500 लीटर की है इसके साथ ही कैंटर के फर्श को काटकर 350 लीटर क्षमता की 01 और टंकी लगवायी है जिसको छिपाने के लिये हमने कैंटर के फर्श पर लोहे की चादर लगा रखी हैं तथा फल-सब्जी रखने वाली प्लास्टिक की क्रेट रखी हैं, जिससे टंकी दिखाई न दे व किसी को शक न हो, हम लोग हाईवे, होटल/ढाबों के पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये तेल को कैंटर में बनी टंकी में पलट देते हैं, चोरी किये गये तेल को बाद में कुछ कम दाम में बेचकर अवैध आर्थिल लाभ अर्जित करते हैं. हमारे पास से बरामद 12000/- रूपये चोरी किये गये तेल को बेचकर अर्जित किये गये हैं.

Advertisements