Left Banner
Right Banner

मुजफ्फरनगर: दोस्त ने किया दोस्त का खून, बलकटी से काटकर की हत्या

मुजफ्फरनगर: थाना सिविल लाइन क्षेत्र में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई है, पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी में बिजलीघर के सामने एक गुर्जर की कुट्टी काटने की मशीन है, वहां देर रात एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, तो युवक की पहचान सनी नाम के युवक के रूप में की गई.

कुट्टी मशीन मालिक के मुताबिक वह अपना काम निपटाकर घर चला गया था, रात में उसका भाई वहां सोता है, तभी उसे बिजली कर्मचारी सदाकत ने सूचना दी कि, उसकी कुट्टी काटने की मशीन के सामने पुलिस है, जिसके बाद वहां आया तो देखा कि सनी नाम का एक युवक वहां तख़्त पर पड़ा है, जिसके सिर में चोट लगी हुई है. उसने बताया कि यहां दरवाजा नहीं है, इसी कारण से वह वहां आया होगा. मृतक युवक के भाई सागर ने बताया कि, उसके भाई की हत्या नीरज चौधरी नामक युवक ने बलकटी से प्रहार करके की है, हत्या क्यों की गई, इसका उसे कोई अंदाजा नहीं है.
Advertisements
Advertisement