मुज़फ्फरनगर: भोपा थाना पुलिस एवं एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की टीम ने मुखबिर से सूचना मिली थी की, नगला बुजुर्ग के जंगलों में गंगनहर के किनारे खंडहर में अवैध शस्त्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके पश्चात पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए मौके से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इनके अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे, पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्र ओर शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए है.
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम अकरम ओर इसरार है जो कि नया गांव थाना भोपा के निवासी है, ओर जबकि इनके 3 साथी इरशाद, असलम, ओर अली नवाज उर्फ अलिया अभी फरार है, पुलिस टीम ने जब इन लोगो से इस शस्त्र फैक्ट्री के बारे में पूछताछ की तो पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि, इनके द्वारा अवैध शस्त्र का निर्माण कार्य किया जाता है, और मांग के आधार पर अन्य जनपदों में अवैध शस्त्रों की सप्लाई कर अवैध धन अर्जित कर उसे आपस मे बांट लेते थे.