Vayam Bharat

मुजफ्फरनगर: फलों का बाग लगाने के नाम पर 15.65 लाख रुपये की लूट, जानिए पूरा मामला

 

Advertisement

मुजफ्फरनगर: आंध्र प्रदेश में फलों का बाग लगाने के नाम पर 15 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए, पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं, शहर के रुड़की रोड निवासी रजत गोयल ने रुपये हड़पने का आरोप लगाया हैं.

उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा की प्रॉपर्टी में निवेश की इच्छा के चलते उनके मित्र उदयवीर सिंह ने चंडीगढ़ निवासी पुनीत नंदा से उनकी मुलाकात कराई थी, आरोपी पुनीत ने बताया था कि आंध्र प्रदेश में कृषि भूमि की खरीद-फरोख्त के साथ ही उनकी कंपनी फलों के बाग लगाकर आधुनिक तरीकों से ज्यादा फलों का उत्पादन कर लाभ कमाती है. इस पर विश्वास कर पीड़ित ने कई लाख रुपये का निवेश आरोपियों के कहने पर कर दिया.

आरोप है कि, आरोपी ने उनके कहने के काफी दिन के बाद भी उनकी जमीन पर बाग नहीं लगाया. न ही तीन एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई. पता करने पर जानकारी मिली कि, आरोपी और उसके साथी आंध्र प्रदेश में अपनी चल और अचल संपत्ति बेचकर फरार हो गए हैं. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से पीड़ित से 15 लाख 36 हजार रुपये हड़प लिए.

पीड़ित न पुलिस को बताया कि, पुनीत के खिलाफ मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली आदि स्थानों पर एफआईआर दर्ज हैं. सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है.

Advertisements