Left Banner
Right Banner

मुज़फ्फरनगर : पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत, जिला पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

मुजफ्फरनगर: जिले के जनपद में आज से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है. जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वांल एवं संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल डॉ कुमुद द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय मखियाली में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया.

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने जनपद के 0 से 5 वर्ष आयु के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पोलियो से बचने के लिए अपने बच्चों को पल्स पोलियों बूथ पर लेकर आए और उन्हें यह खुराक अवश्य पिलवाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत 5 लाख 30 हजार 421 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में 8 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बूथ पर दवाई पिलाई जा रही है, 9 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी और जो बच्चे छूट जाएंगे उनके लिए 16 दिसंबर को पुन: टीमें घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।

 

 

Advertisements
Advertisement