मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, यहां जबरदस्त हंगामा हुआ है, जानकारी के अनुसार, उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. इसके अलावा कुंदरकी से भी हंगामे की खबर मिल रही है.
वहीं अब समाजवादी पार्टी ने वीडियो जारी कर पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया है, सपा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, ‘मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा बूथ संख्या 318 पर मतदाताओं से अभद्रता कर रही पुलिस, महिलाओं पर चला रही लाठी. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.’
घटना को लेकर मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, ‘मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है.
यूपी की जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिनमें अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर पर जीत हासिल की थी. मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है. कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और ‘इंडिया’ गठबंधन की अपनी सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है.