मुज़फ़्फ़रनगर: हनी ट्रैप मामले में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड और चार मोबाइल बरामद

 

Uttar Pradesh: मुज़फ़्फ़रनगर में पुलिस ने हनी ट्रैप के एक मामले का खुलासा करते हुए महिला सुहाना उर्फ सना और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों में महिला का पति शौकीन भी शामिल है, गौकशी के मामले में जेल गए असलम ने मुखबिरी के शक में सरफराज पुत्र याहाया निवासी शहीद चौक खालापार को फंसाने की साजिश रची थी. इसके लिए उसने शौकीन और उसकी पत्नी सुहाना से तीन लाख रुपये में सौदा तय किया. असलम ने एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये दंपति को दिए थे.

सिविल लाइन थाना इलाके के सरवट फाटक के पास रहने वाले शौकीन और सुहाना मूल रूप से तितावी थाना इलाके के बघरा गांव के निवासी हैं, 16 नवंबर की घटना को अंजाम देने के बाद शौकीन ने 17 नवंबर को खालापार थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जांच के दौरान पुलिस को दंपति के मोबाइल से कई महत्वपूर्ण सबूत मिले, जिनमें उनकी कॉल रिकॉर्डिंग और आपसी वार्ता शामिल है. घटना के समय शौकीन अपनी पत्नी सुहाना को मोबाइल पर निर्देश दे रहा था. जांच में कॉल रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों से इस फरेबी दंपति की पोल खुल गई.

पुलिस ने पुष्टि की यह दंपति पहले भी भोले-भाले लोगों को इसी तरह का शिकार बना चुका है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सुहाना, शौकीन और अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया है, एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस दंपति की गतिविधियों की जांच की जा रही है, और उनके खिलाफ पहले दर्ज अन्य मामलों की भी पड़ताल हो रही है.

 

Advertisements
Advertisement