मुजफ्फरनगर: पुलिस गिरफ्त में आए तीन शातिर चोर, कई बड़ी घटनाओं का हुआ खुलासा

मुजफ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, मोबाइल टावरों में हुई चोरी की दो घटनाओं के खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से मोबाइल टावर से चोरी किए गए सामान के अलावा नगदी और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर चोरों एवं लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली में पुलिस नेतृत्व में मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने के दो मामलों का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में बताया है कि, वह दिन के उजाले में घूम कर ऐसे मोबाइल टावर चिन्हित करते हैं जो घने जंगल में हो और वहां पर रात्रि के समय कोई चौकीदार नहीं रहता हो. इसके बाद वह रात में मौके पर पहुंचकर टावरों से आर आर यू एवं एसएमपीएस आदि सामान चोरी कर लेते हैं, और चोरी किए गए सामान को मेरठ के बाजार में अच्छे दामों पर बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं.

Advertisements
Advertisement