मुजफ्फरनगर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है. जिले के बुढाना क्षेत्र में की गई इस पोस्ट के विरोध में शनिवार देर रात मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने सड़क पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. विरोध बढ़ने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अपनी पोस्ट में कहा,’थानाक्षेत्र बुढाना में एक युवक के दूसरे समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की घटना के संबंध में उच्च अधिकारीगण से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए धरना-प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया है. वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.
पुलिस का दावा- 20 मिनट के अंदर किया अरेस्ट
इलाके के एसपी ने समाचार एझेंसी को बताया कि किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी, जिससे एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए 20 मिनट के अंदर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
अफवाह के बाद सड़कों पर आ गये सैकड़ों लोग
पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ के साथ पोस्ट की डिटेल जांच की जा रही थी, इस दौरान ही किसी ने यह अफवाह फैला दी कि आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है. इस अफवाह के फैलते ही कई लोग इकट्ठे हो गये. लेकिन पुलिस ने सभी लोगों को समझा दिया गया है. लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिये फ्लैग मार्च भी किया गया है.