Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर शहर के खादरवाला मौहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया गया है कि सुबह के समय वो घर से बाहर निकला था, लेकिन बाद में घर के अंदर जाकर मौत को गले लगा लिया, बताया यह भी जा रहा मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बाहर गई हुई है.
थाना खालापर क्षेत्र के मौहल्ला खादरवाला निवासी सुधीर जम्मू के कटरा में ऑटो रिक्शा चलाता था. दीपावली पर वो घर आया था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं गया. बीते कुछ समय से सुधीर का परिवार में विवाद चल रहा था. कई दिन पहले उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर बाहर गई थी. बुधवार को सुधीर घर से बाहर आया था, साढे नौ बजे के करीब उसे आखिरी बार देखा गया था. इसके बाद सुधीर ने घर के अंदर जाकर फांसी लगा ली, दोपहर में इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस ने मौके पर आकर शव को नीचे उतारा.
परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुधीर ने यह कदम क्यों उठाया, अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन चर्चाएं है कि, पारिवारिक विवाद के चलते सुधीर ने यह कदम उठाया है.