मुजफ्फरनगर: खतौली के रैन बसेरे में युवक की मौत, मानसिक बीमारी का था शिकार

 

मुजफ्फरनगर: खतौली नगर पालिका परिषद के रैन बसेरे में गांव जंधेड़ी जाटान निवासी कल्लू (30) पुत्र बिजेंद्र की मौत हो गई. नगर पालिका कर्मचारियों के अनुसार, रात के समय एक व्यक्ति युवक को नशे की हालत में रैन बसेरे में छोड़कर गया था.

सोमवार सुबह जब युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, तो उसे तुरंत खतौली सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को खतौली सीएचसी में रखवाया गया.

युवक की मौत की सूचना मिलने पर एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह और एसडीएम बुढ़ाना/खतौली नगर पालिका के ईओ राज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. युवक के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था और घर न रहकर इधर-उधर घूमता रहता था.

 

Advertisements
Advertisement