मुजफ्फरनगर: युवक ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पुलिस ने दबोचा…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग जैसी हालात है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता दिखाई पड़ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया है.

Advertisement

वायरल वीडियो से मचा बवाल

वीडियो के वायरल होने के बाद जनपद का पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया जिसके चलते आनन-फानन में पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

दरसअल भारत-पाकिस्तान जंग के बीच मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी अनवर जमील नाम का एक व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए दिखाई पड़ रहा है. जिसके चलते इस वीडियो के बारे में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अनवर जमील को तुरंत हिरासत में लेकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि अभी इस बात की तो जानकारी नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब का है और क्यों आरोपी अनवर जमील ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे बरहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक नारा लगाया जा रहा है. इस वीडियो को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने संज्ञान लिया है.

वीडियो में नारा लगाने वाले व्यक्ति को तजदीक किया गया. जो कि अनवर जमील नाम का व्यक्ति है. अंसारी रोड थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है. पुलिस द्वारा इसे हिरासत में ले लिया गया है. इससे पूछताछ की जा रही है. इसके द्वारा जो आपत्तिजनक नारा लगाया गया उस संबंध में थाना कोतवाली नगर में तहरीर बनाकर उस पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. उस वीडियो का भी सत्यापन किया जा रहा है.

 

Advertisements