मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है. अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे चंदवारा पुल के निर्माण स्थल पर बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर निर्माण कम्पनी के ठेकेदार जय प्रकाश राय पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से ठेकेदार का कान काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पुल के एप्रोच रोड का काम चल रहा था. तभी अचानक कुछ बदमाश वहां पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे. ठेकेदार के विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से सिर और कान पर वार कर दिया. हमले में ठेकेदार का एक कान पूरी तरह कट गया. मौके पर मौजूद कर्मियों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है.
घायल ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने धमकी दी थी, “काम करना है तो रंगदारी दो, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.” सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है. पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच में आपसी विवाद का एंगल भी सामने आया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.