मुजम्मिल ने लड़की को इंस्टाग्राम पर भेजे अश्लील मैसेज, विरोध पर मोहल्ले में मचाया उत्पात, इलाके में फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवती ने युवक पर छेड़छाड़ और आपत्तिजनक मैसेज कर परेशान करने का आरोप लगाया. युवती के मुताबिक, जब उसने इस बात का विरोध किया युवक अपने सैकड़ों साथियों के साथ मोहल्ले में आकर धमकाने लगा. इस घटना से परिवार के साथ पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से हैं. इसलिए एहतियातन इलाके में भारी फोर्स लगाई गई है.

Advertisement

पूरा मामला बिजनौर के थाना चांदपुर के सराय रफी मोहल्ले का है. आरोप है कि यहां रहने वाले मोहम्मद मुजम्मिल नाम का युवक एक दूसरे समुदाय की युवती को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजकर परेशान करता था. युवती जब घर से बाहर निकलती तो उसके साथ छेड़‌छाड़ भी करता था. तंग आकर युवती ने अपने परिवार वालों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद हंगामा मच गया. पीड़ित युवती के भाई ने आरोपी युवक के मोबाइल पर विवादित ऑडियो भेज दिया, जो वायरल हो गई. इससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

बताया जा रहा है कि विवाद होने पर 19 अगस्त को मुजम्मिल करीब 300-400 लोगों को लेकर युवती के मोहल्ले में आया और जमकर हंगामा किया. परिवार वालों को मारने-पीटने की धमकी दी. इतना ही नहीं आसपास के घरों में रहने वालों को भी धमकाया. जाते समय साम्प्रदायिक नारा लगाया, जिससे माहौल और गरमा गया.

इस पूरी घटना के बाद पीड़ित युवती के परिवार वालों ने पेंट से अपने घर पर “यह मकान बिकाऊ है” लिख दिया. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने FIR दर्ज कर इलाके में फोर्स तैनात कर दी. हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल, शांति व्यवस्था कायम है. दोनों पक्षों से बात की गई है.

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

इस पूरे मामले में बिजनौर पुलिस ने एक बाइट जारी की है, जिसमें एसपी ग्रामीण ने बताया कि ये थाना चांदपुर के सराय रफी मोहल्ले की घटना है. दिनांक 19/08/24 को एक समुदाय के लड़के द्वारा दूसरे समुदाय के लड़की से मोबाइल पर अश्लील, आपत्तिजनक चैटिंग की गई, जिससे आहत होकर लड़की के भाई के द्वारा आरोपी लड़के के मोबाइल पर एक आपत्तिजनक ऑडियो सेंड की गई. जिसपर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई.

वहीं, लड़की पक्ष की तहरीर पर भी अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और उसमें विधिक कार्रवाई प्रचलित है. परिवार वालों से बातचीत करके मकान की दीवार पर लिखे ‘बिकाऊ’ को मिटवा दिया गया है. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है, ताकि शांति बनी रहे.

Advertisements