‘दिल्ली पुलिस में हैं मेरा BF…’, मेट्रो में लड़की ने दी धमकी, लड़ाई का Video वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वैसे तो हर दूसरे दिन मेट्रो में होने वाली नोंक-झोंक और अजीबोगरीब हरकत करने वाले लोगों का वीडियो सामने आता रहता है. इस बार दो महिलाओं के बीच तू-तू मैं-मैं वायरल हो रही है.

मेट्रो में सफर करने के दौरान किसी बात को लेकर दो युवतियां आपस में भिड़ गईं. इतने में एक ने खुद को दिल्ली पुलिस के एसआई की गर्लफ्रेंड बताकर धौंस दिखानी चाही और लगातार धमकी देती रही. वहीं दूसरी लड़की शांत बैठी हुई थी.

 

वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है -दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर लड़ाई. मेट्रो में खड़ी एक महिला ने कहा दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा, एसआई है बुलाऊं क्या.

शांत नजर आ रही दूसरी युवती
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती सीट पर बैठी हुई है और उसके सामने खड़ी एक लड़की उसे धमकी दे रही है. वह कहती नजर आ रही है कि मेरा बंदा दिल्ली पुलिस में है. उसे बुलाऊं क्या. वो एसआई है दिल्ली पुलिस में. वहीं दूसरी ओर सीट पर बैठी युवती मास्क लगाए शांत मुद्रा में बैठी नजर आ रही है.

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह की टिप्पणियां की हैं. एक ने लिखा है – अगल लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम बता दिया होता तो बेचारे की नौकरी को खतरा हो जाता. वहीं दूसरे ने लिखा है – सच्ची में उसका बंदा दिल्ली पुलिस में है, मानो भाई तुमलोग. ऐसे ही कई मजेदार कमेंट इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं.

Advertisements
Advertisement