‘आधी रात को देवर ने मेरे साथ गंदी हरकत की…’, विधवा भाभी ने पहले किया समझौता, बात आई बेटी पर तो पहुंची न्याय मांगने

पहले देवर ने मेरे साथ गंदी हरकतें कीं. अब बात मेरी बेटी की इज्जत की है इसलिए…इतना कहते ही महिला फूट-फूटकर रोने लगी. इस महिला की कहानी आपकी आंखों में भी आंसू जरूर ला देगी. मामला बिहार के पटना का है. यहां रहने वाली तीन बच्चों की विधवा मां अपने और अपनी बेटी के लिए न्याय मांग रही है.

महिला ने ये बात सुबह अपने ससुर और सास को बताई. आरोप है कि तब उन्होंने इसे मजाक में लिया. बोले- ये सब तो देवर-भाभी के बीच चलता रहा है. 1 अगस्त को महिला ने थाने में FIR दर्ज करवाई. आरोप है कि पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. महिला ने भी मामले पर मिट्टी डाल दी. मगर इससे देवर के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए. वो फिर आए दिन उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा. पीड़िता बोली- मैं समझौता करती रही ये सोचकर कि मुझे मेरे बच्चे यहीं रहकर पालने हैं. इसलिए मैं खून का घूंट पीकर रह जाती थी.

मगर एक हफ्ते पहले मेरी सात साल की बेटी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब मैं और ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकती. मेरे किराएदार ने मेरी सात साल की मासूम बेटी के प्राइवेट पार्ट की फोटो खींची. दरअसल, मैं तब घर पर नहीं थी. मेरा बेटा बीमार था. तब मैं बेटे को लेकर अस्पताल गई थी. मेरी चाची हमारे घर के बाहर ही पानी भर रही थीं. उन्होंने किराएदार को मेरी बेटी के साथ गलत हरकत करते देख दिया. फिर उन्होंने मुझे ये पूरी बात बताई.

‘नहीं करवाऊंगी FIR क्योंकि…’

पीड़िता बोली- हमने बेटी से इन सब के बारे में पूछा तो वो रोने लगी. बोली अंकल ने मुझे धमकी दी है. अगर मैंने ये बात किसी को बताई तो वो मुझे मार डालेंगे. महिला ने बताया कि किराएदार फरार है. मैंने खुद देवर के खिलाफ एक महीने पहले FIR दर्ज करवाई थी. पुलिस पर कार्रवाई न करने का महिला ने आरोप लगाया. अब पीड़िता ने महिला आयोग से मदद मांगी. बोली- मैं अपनी बेटी के साथ हुए इस हादसे की FIR नहीं करवाऊंगी. क्योंकि इससे उसकी बदनामी होगी.

20 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

महिला आयोग की सदस्य रश्मि रेखा सिन्हा ने बताया- पीड़िता ने अपना मामला महिला थाने में दर्ज करवाया है. हमने इस बाबत DM को भी लेटर लिखा है. लेकिन अभी तक इस केस में कार्रवाई नहीं हुई है. हमने महिला की पूरी बात सुनी है. एक बार फिर अधिकारियों को हम लेटर लिख रहे हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी.

Advertisements
Advertisement