चंदौली : जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. 75 वर्षीय बुजुर्ग रामजतन ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदारों ने उनकी 20 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं बेच दिया है.
बुजुर्ग ने यह गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. बुजुर्ग रामजतन, जो दीरहू गांव के निवासी हैं, ने बताया कि 10 दिसंबर को वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ निवाजगंज में धान की कुटाई करने गए थे. उसी दौरान उनके भांजे धरमू और उसके साथी बाबूलाल ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की बात कही. काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कही पता नहीं चल सका.
रामजतन का दावा है कि उनके रिश्तेदार (धरमू) पहले भी अन्य प्रदेशों में लड़कियों को बेचने का काम कर चुके हैं. अब उन्होंने आशंका व्यक्त की ही कि वही उनकी पुत्री को भी बेच दिए है इसके बाद उन्होंने न्याय पाने के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया. बुजुर्ग का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने उनकी बात सुनी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.
यह मामला बेहद संदिग्ध होने के साथ ही गंभीर भी है. पुलिस को जांच के दौरान हर पहलू की गहराई से छानबीन करनी होगी। साथ ही, यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यह घटना जिले में मानव तस्करी जैसे अपराधों की ओर इशारा करती है. प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.