दो सिंगर्स के बीच की ऑनलाइन तकरार इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. सिंगर रैपर- एपी ढिल्लों ने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर दिलजीत दोसांझ से उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करने की गुजारिश की थी, जिसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि उन्होंने उन्हें ब्लॉक किया ही नहीं है.
आपको क्या लगा कि ये तकरार यहीं खत्म हो गई, ना जी ना, एपी ढिल्लों ने दिलजीत के कहने के बाद सबूत भी दिखा दिया कि ‘मैं तो ब्लॉक था जी, अब अनब्लॉक किया गया हूं.’ सिंगर्स के इन झगड़ों ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. एपी पर यूजर्स दिलजीत की इमेज खराब करने का आरोप भी लगा रहे हैं. बताते हैं आपको पूरा माजरा क्या है?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दिलजीत ने किया प्रेज!
दरअसल बात शुरू हुई जब दिलजीत दोसांझ ने अपने इंदौर में किए दिललुमिनाति कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों और करण औजला का नाम लिया. दिलजीत ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे और दो भाईयों ने टूर शुरू किया है, करण औजला और एपी ढिल्लों, उनके लिए भी बेस्ट ऑफ लक. इंडिपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू है. मुसीबतें तो आएंगी, जब कोई रिवोल्यूशन आता है तो मुसीबत आती है. हम अपना काम करते जाएंगे.
अनब्लॉक की रिक्वेस्ट
दिलजीत को जवाब देते हुए एपी ढिल्लों ने कहा था कि, “मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई. पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो फिर मुझसे बात करो. मैं मार्केट में क्या हो रहा है इस बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो. मैं तीन साल से काम कर रहा हूं. क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?”
एपी ने दिखाए सबूत
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. अब एपी ढिल्लों ने फिर से दिलजीत के स्टेटमेंट का जवाब दिया और साथ ही सबूत भी दिखा दिया कि वो ब्लॉक थे. एपी ने लगातार तीन स्टोरी शेयर की जहां पहले तो दिलजीत की आईडी शो नहीं हुई, लेकिन बयानबाजी के बाद आईडी दिखने लगी. एपी के मुताबिक दिलजीत ने उन्हें बाद में अनब्लॉक किया.
हालांकि एपी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने इसके साथ लिखा- मैंने ऐसा कुछ प्लान नहीं किया था ये जानते हुए कि चाहे जो हो, लोग मुझे ही नफरत करेंगे. लेकिन आखिर हम सबको पता है कि असलियत क्या है और क्या नहीं.