Left Banner
Right Banner

‘मेरी मुर्गी का मर्डर हुआ’… महिला ने देवर और ननद पर लगाया आरोप, कहा- गला दबाकर मार डाला

बिहार के सीवान जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. इसके बारे में जिसने भी जाना उसकी हंसी नहीं रुक रही है. दरअसल, सीवान में सोमवार को एक महिला अपने हाथ में मरी हुई मुर्गी लेकर थाने पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार, मुफ्फसिल थाने के टंडवा गांव की निवासी रिंकी देवी सोमवार को अचानक थाने पहुंच गईं. रिंकी देवी के एक हाथ में मरी हुई मुर्गी और दूसरे हाथ में लिखित में दस्तावेज था.

थाने में घुसने के साथ ही रिंकी देवी रोने लगीं और जोर-जोर से कहने लगीं कि मर्डर हो गया है. मुझे इंसाफ चाहिए. थाने में इस तरह से रिंकी देवी के आने के बाद पहले तो पुलिस वाले कुछ समझ हीं नही पाए, लेकिन जब उन्होंने महिला की पूरी बात सुनी तो कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

देवर और ननद पर लगाया आरोप

महिला रिंकी देवी ने बताया कि उनकी मुर्गी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वह अपनी मुर्गी से बहुत प्यार करती थीं. उसे अपनी संतान के जैसा मानती थीं. वह रोज अपनी मुर्गी को लेकर अपने साथ सोती थीं, लेकिन उसके देवर और ननद सोनम व शीला ने मिलकर उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर दी.

अंडे को लेकर हुआ था विवाद

महिला ने आगे बताया कि उसका देवर गुड्डू रोज मेरी मुर्गी के दो अंडे खाता था. एक दिन पूर्व अंडे को लेकर के कुछ विवाद हुआ था. उसके बाद सोमवार को देवर गुड्डू और घर के लोगों ने मिलकर मुर्गी की गर्दन दबाकर हत्या कर दी. इतनी बात कहने के साथ ही रिंकी देवी थाने में ही रोने लगीं. उन्होंने मुर्गी की हत्या का आरोप अपने ही देवर और ननद पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

मिली जानकारी के अनुसार, रिंकी देवी से पूरी जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें पहले मुर्गी को दफनाकर आने की बात कही. इसके बाद महिला मुर्गी को दफनाकर फिर थाने पहुंची. थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement