‘मेरा पति 9वीं शादी करने जा रहा… ‘ 8वीं बीवी पुलिस के पास पहुंची, ‘अश्लील वीडियो’ की बात भी बताई

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका पति 9वीं शादी करने जा रहा है. आरोप लगाया है कि 9वीं शादी करने के लिए पति ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और अब वो वीडियो वायरल कर रहा है. महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. महिला के मुताबिक उसका आरोपी पति फिलहाल विदेश भाग गया है.

9वीं शादी के लिए क्या-क्या किया?

आजतक के राजीव कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने आजमगढ़ के SP सिटी शैलेंद्र लाल से अपने पति की शिकायत की है. आजमगढ़ के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने SP ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा.

महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उससे शादी करने से पहले 7 शादियां कर चुका है. महिला के मुताबिक आरोपी शख्स से उसकी शादी साल 2018 में हुई थी. उस वक्त आरोपी एशियाई देश ब्रुनेई में था और उसने महिला से ऑनलाइन निकाह किया था. महिला के मुताबिक अब उसका पति 9वीं शादी करने के लिए उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है.

महिला का कहना है कि उसने स्थानीय थाने में पति की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने का फायदा उठाकर आरोपी एक हफ्ते पहले ही वापस ब्रुनेई भाग गया. अब महिला ने SP से गुहार लगाई है.

Advertisements