उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवती ने पहले तो युवक से प्यार किया और फिर सात फेरों का बंधन और जीवन भर साथ निभाने का वादा किया गया. लेकिन अब झांसी की रहने वाली श्वेता भीलवार की जिंदगी की हकीकत उन सपनों से बिल्कुल उलट गई है, जो कभी 19 साल की उम्र में बड़े अरमानों के साथ रचाई गई लव मैरिज के समय देखी थी. युवती का जीवन नर्क से भी बदतर हो चुका है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब श्वेता ने परेशान होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.
पीड़िता के अनुसार, 22 साल पहले श्वेता ने अपने से 14 साल बड़े सीनियर ऑडिट अधिकारी वीरेंद्र भीलवार से लव मैरिज की थी. शादी के समय वह महज 19 साल की थी, जबकि उसका पति 33 साल का था. शुरुआत के साल तो जैसे-तैसे निकल गए, लेकिन पिछले 4-5 साल उसके लिए किसी खूनी सपने से कम नहीं रहे. श्वेता का आरोप है कि उसका पति बेहद शकी और झगड़ालू है. उस पर लगातार चरित्रहीनता के झूठे आरोप लगाए जाते हैं.