बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने बुधवार को अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी हैं. उन्होंने कहा कि होली और जुम्मे की नमाज को लेकर उनका बयान शांतिपूर्ण माहौल के लिए था. लगातार हो रही आलोचना के बीच मेयर ने कहा कि सुबह से ही लोग उन्हें गाली दे रहे हैं, कोई उन्हें बांग्लादेशी कह रहा है तो कोई देशद्रोही. उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरे खिलाफ जो भी जांच करानी हो करा लीजिए.
लागातार निशाना बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, इस पर वह कुछ नहीं कहेंगी. मेयर ने स्पष्ट किया कि उनका सिर्फ यही इरादा था कि होली और जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा हो. इसी संदर्भ में उन्होंने मंगलवार को बयान दिया था, जिसके लिए वह खेद जताती हैं. उन्होंने कहा था कि होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन है, इसलिए दोपहर में होली नहीं मनाई जानी चाहिए.
‘मेरा मकसद शांति व्यवस्था कायम रखना था’
मेयर अंजुम आरा ने जिला प्रशासन की शांति समिति की बैठक में कहा था कि होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन है. इसलिए हिंदू भाई 12:30 से 2 बजे तक होली नहीं मनाएं. इस बयान पर डीएम राजीव रौशन और एसपी ने कहा कि मेयर ने बैठक के दौरान ऐसा कुछ नहीं कहा, बल्कि मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की बात कही थी. अंजुम आरा के इस बयान के बाद दरभंगा से लेकर पूरे देश में सियासी बवाल मच गया है.
वहीं, उन्होंने होली और जुम्मा की नमाज पर दिए अपने बयान पर मीडिया के सामने खेद जताया है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद शांति व्यवस्था कायम रखना था. मेयर के बयान पर जहां बीजेपी ने निशाना साधा, वहीं दरभंगा डीएम राजीव रौशन ने बयान का खंडन किया है. गौरतलब है कि दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने होली पर दोपहर 12:30 से 2 बजे तक ब्रेक लगाने का अनुरोध किया था.
‘नमाज का समय नहीं बदला जा सकता’
दरभंगा नगर की मेयर अंजुम आरा कहा था कि होली के दिन होली खेलने वालों को दोपहर के समय दो घंटे तक मस्जिदों और नमाज अदा करने वाली जगहों से दूरी बनाए रखनी चाहिए. होली के कारण जुम्मे की नमाज का समय नहीं बदला जा सकता. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार होली और रमजान एक ही दिन मनाए गए हैं. इसलिए सभी शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में खुशी-खुशी इसे मनाएं.
उन्होंने कहा कि नगर निगम ने साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की है. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने कहा कि कोई भी त्योहारों के दौरान लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहता. यह सब दो-चार असामाजिक तत्वों की मौजूदगी के कारण होता है. वहीं, मेयर अंजुम आरा के इस बयान पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर भड़क गए.
नमाज और होली साथ मिलकर मनाएंगे- डीएम
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के इस तरह के बयान पर दरभंगा प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सनातनियों को अपमानित करने का काम बंद होना चाहिए. इधर, मेयर के सुझाव को जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया और कहा है कि बैठक में ऐसा कोई सुझाव नहीं आया है. दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कहा है कि जिले के लोग जुमे की नमाज भी अदा करेंगे और साथ मिलकर होली मनाएंगे.