Vayam Bharat

‘My Lord, मैं नहीं चूहे हैं आरोपी…’, रिश्वत केस में कांस्टेबल ने कोर्ट को बताई अजब कहानी, दिमाग हिला देगा ये केस

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल पर आरोप लगा है कि उसने रिश्वत में पकड़े नोटों की जगह दूसरे नोट अदालत में पेश कर दिए. वजह पूछने पर चूहों पर नोट कुतरने का आरोप मढ़ दिया. इस पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई और उसके बाद हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement

मामला बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है. यहां पर तैनात हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया है. हेड कांस्टेबल उदयवीर पर आरोप है कि 12 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने नवाबगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत में मिले ₹500 के 20 नोटों के अलावा 8361 रुपए और एक मोबाइल फोन आधार कार्ड पैन कार्ड भी जब्त किया था.

रिश्वत की रकम और सामान हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह को सौंप दिया गया. हालांकि नकदी और अन्य सामान बाद में अदालत के आदेश पर लौटा दिया गया. जबकि, रिश्वत वाले नोट नवाबगंज थाने में जमा कर दिए गए. मुकदमे के दौरान हेड कांस्टेबल ने अदालत में रिश्वत वाले मूल नोट पेश नहीं किए और इसके वजह जब पूछी गई तो हेड कांस्टेबल ने चूहों पर असली नोट कुतरने का आरोप लगाते हुए ₹500 के 20 नोट जमा किए. लेकिन बाद में उसकी सारी चालाकी पुलिसिया जांच में सामने आ गई.

Advertisements