हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित है. अलग-अलग दलों के नेता अपने इलाकों में लोगों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस बीच मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुल्लू में कंगना रनौत ने अपना ही दर्द सुना दिया. उन्होंने कहा कि उनका भी रेस्टोरेंट यहीं पर है, कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ है.
हमें ही नोचने आएंगे तो हम कैसे काम करेंगे- कंगना
कंगना रनौत ने कहा, “आप हमें ही नोचने आएंगे तो हम कैसे काम करेंगे. शांत हो जाइए पहले तो. ये जानिए कि मेरा भी घर यहां पर है. मुझ पर क्या बीतती होगी. मेरा भी रेस्टोरेंट यहीं पर है जिसमें कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ है. 15 लाख की सैलरी ही है…मेरा भी दर्द तो आप समझिए न, मैं भी इंसान ही हूं. मैं भी अकेली लड़की हूं.”
मै भी सिंगल वूमन हूं- बीजेपी सांसद
बीजेपी की सांसद आगे कहती हैं, “आप ही की तरह मैं भी सिंगल वूमन हूं. मुझे आप ऐसे अटैक मत करिए कि कहीं से क्वीन ऑफ इंग्लैंड है और कहीं से कुछ कर नहीं रही है….’
कांग्रेस सरकार पर भड़कीं सांसद
कुल्लू में कंगना रनौत ने ये भी कहा कि पहले भी केंद्र से राशि आती रही है. दुख की बात है कि अंदेशा लगाया जा रहा है कि यहां से फंड डायवर्ट हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी यहां से फंड डायवर्ट कर रही है. उन पर भ्रष्टाचार के बहुत आरोप लग रहे हैं. ये चिंता का कारण है. कहीं भी काम नहीं हो रहा है.
‘कंगना रनौत गो बैक’ के नारे लगे
मनाली के पतलीपुल में पहुंची कंगना रनौत के खिलाफ ‘गौ बैक’ के नारे लगे. लोगों ने कहा कि ‘कंगना रनौत यू आर लेट, गौ बैक.’