एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे वर्क वीक वाले बयान के बाद विवाद छिड़ चुका है. सोशल मीडिया से लेकर इंटरव्यू तक में उद्योगपति 90 घंटे सप्ताह में काम को लेकर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. शनिवार को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने 90 घंटे काम और अपनी पत्नी को निहारने वाली बात को लेकर जवाब दिया था. अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अरबपति अदार पूनावाला ने भी ‘पत्नी को निहारने वाली बात’ पर तंज कसा है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने 90 घंटे के वर्क वीक टॉपिक पर बात करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में अत्यधिक कार्य घंटों के विचार की आलोचना की है. पूनावाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए काम की क्वालिटी और लाइफ के बैलेंस पर जोर दिया. एक तरह से वे आनंद महिंद्रा के बयान का समर्थन कर रहे थे, जिसमें महिंद्रा ने एल एंड टी के चेयरमैन के बयान की आलोचना की थी.
वर्किंग डे पर क्या बोले आनंद महिंद्रा?
महिंद्रा ने कहा था कि काम की क्वांटिटी से ज्यादा उसकी क्वॉलिटी मायने रखती है. आनंद महिंद्रा ने कहा था कि 10 घंटे में भी दुनिया बदली जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपके पास फैमिली और खुद के लिए समय नहीं है, तो आप बेहतर फैसला नहीं ले सकते हैं. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा था कि मेरी पत्नी अद्भुत है, मुझे उसे निहारना अच्छा लगता है.
पूनावाला ने कसा तंज
आनंद महिंद्रा के जवाब में पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हां आनंद महिंद्रा जी… यहां तक कि मेरी पत्नी @NPoonawalla भी सोचती है कि मैं अद्भुत हूं, वह संडे को मुझे निहारना पसंद करती है. काम की गुणवत्ता हमेशा मात्रा से अधिक महत्वपूर्ण होती है.
Yes @anandmahindra, even my wife @NPoonawalla thinks i am wonderful, she loves staring at me on Sundays. Quality of work over quantity always. #worklifebalance pic.twitter.com/5Lr1IjOB6r
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 12, 2025
वर्किंड डे पर विवाद तेज
लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) के सीईओ एसएन सुब्रह्मण्यन द्वारा हाल ही में 90 घंटे के वर्क वीक की वकालत करने के बाद चल रही चर्चा के बाद हर जगह बहस छिड़ चुकी है. यहां तक की लोग सोशल मीडिया पर संडे को ‘वाइफ स्टेरिंग डे’ तक मनाने लगे हैं. उद्योगपति से लेकर आम यूजर्स तक 90 घंटे काम और पत्नी को निहारने वाले बयान पर मजाकिया पोस्ट कर रहे हैं.
But sir, if husband and wife don’t look at each other, how will we remain the most populous country in the world🤔
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) January 11, 2025
अनुपम मित्तल ने किया मजाकिया पोस्ट
सोशल मीडिया पर 90 घंटे वर्क वीक को लेकर शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सर अगर पति-पत्नी एक-दूसरे को नहीं देखेंगे, तो हम दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश कैसे बने रहेंगे?’