‘पत्नी ने जहर खिला दिया मुझे…’, मौत से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पिता बोले- 6 लाख रुपये नहीं लौटा रही थी बहू

बिहार के भागलपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां सोमवार को एक होमगार्ड जवान के बेटे अनंत कुमार उर्फ छोटू की जहर से मौत हो गई. परिवार ने बेटे के ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. बताया कि उनके बेटे ने लव मैरिज की थी. ससुरालियों को उसने 6 लाख रुपये भी दिए थे. मगर अभी उन लोगों को खुद पैसों की जरूरत थी. इसलिए बेटा ससुरालियों से पैसे वापस मांग रहा था. अनंत का अब एक वीडियो भी सामने आया है.

24 साल के अनंत ने वीडियो में कहा- मुझे पत्नी ने जहर खिलाया है. मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी कीर्ति मिश्रा, मेरी सास, उसके नाना-नानी और मामा-मामी जिम्मेदार होंगे. परिवार के अलावा भवानीपुर थाने का एक स्टाफ विकास कुमार झा भी है, जो लड़की और उसके परिवार का इस मामले में मदद कर रहा है. लड़की, उसके परिवार, रिश्तेदार और थाना के स्टाफ को भी जेल की सजा होनी चाहिए.

मेरे ऊपर झूठा केस दर्ज करवाया गया था

अनंत ने वीडियो में आगे कहा, ‘इन लोगों ने पैसे लेकर वापस नहीं किए, उल्टा मेरे ऊपर झूठा केस दर्ज करा दिया. एक दूसरे वीडियो में कीर्ति को दिखाते हुए अनंत कहता दिखा- ठीक है, कीर्ति आज हम दुनिया से जा रहे हैं, अब तो तुम लोग खुश हो ना? ठीक है, अब तुम एक काम करो- मैंने 5 साल में तुम्हारे ऊपर जो 6 लाख रुपए खर्च किए हैं वो वापस कर दो.

चार महीने पहले भी बहू ने किया था हंगामा

मामला नवगछिया टाउन थाना क्षेत्र की राजेंद्र कॉलोनी का है. अनंत के पिता विवेकानंद चौधरी ने कहा- मेरी बहू, उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने जहर खिलाकर मेरे बेटे की हत्या की है. मैं भवानीपुर थाने में ड्यूटी पर था. पत्नी ने घटना की सूचना दी. तीन से चार महीने पहले भी बहू ने थाने में हंगामा किया था और कहा था- झूठे केस में तुम लोगों को जेल भिजवा दूंगी. मेरे बेटे से पहले पैसे लिए, फिर पैसा न देने पड़ें, इसलिए प्यार के जाल में फंसाकर उससे मंदिर में शादी कर ली थी.

बहू ने ससुर को कॉल करके दी थी जानकारी

पिता ने बताया- मेरा बेटा लगातार बहू कीर्ति के घर पैसे मांगने जाया करता था. सोमवार को भी वो उनके घर गया था. इसके बाद हमें बहू का फोन आया. बोली कि आपके बेटे ने जहर खा लिया है. इसे यहां से ले जाओ. हम तुरंत वहां पहुंचे. बेटे को फिर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले हए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही मेरे बेटे की मौत हो गई.

मृतक के पिता ने यह आरोप लगाया है कि बहू ने ही मेरे बेटे को जहर देकर मार डाला है. कीर्ति कुमारी हाजी

Advertisements
Advertisement