‘मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं…’ सड़क पर बैठ पति ने लगाई CM से मदद की गुहार, बोला- नहीं तो हो जाएगा मेरठ जैसा कांड

मेरठ के ड्रम कांड के बाद ग्वालियर में एक पति को अपनी हत्या का डर सता रहा है. अमित कुमार सेन नाम के युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं और वह एक के साथ लिव-इन में रह रही है. जब अमित ने इसका विरोध किया तो पत्नी के बॉयफ्रेंड ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement1

पत्नी ने छोड़ा घर, बॉयफ्रेंड के साथ रह रही

ग्वालियर के मेंहदी वाला सैय्यद इलाके में रहने वाले अमित सेन की शादी के बाद भी उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड थे. फिलहाल वह राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है और छोटे बेटे को भी अपने साथ ले गई है. अमित का आरोप है कि पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी.

पुलिस ने नहीं सुनी बात, CM से लगाई गुहार

अमित ने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परेशान होकर वह ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गए. उन्होंने CM से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मेरठ के ड्रम कांड की तरह उनकी भी हत्या हो सकती है.

पुलिस का क्या कहना है?

इस मामले में जानकगंज थाना प्रभारी का कहना है कि अमित थाने पर कोई शिकायत लेकर नहीं आया. पुलिस ने कहा कि अगर उसने पहले कोई आवेदन दिया होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अमित का कहना है कि उसने कई बार पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

Advertisements
Advertisement