अलीगढ़ के सास-दामाद की प्रेम कहानी के बाद बदायूं से समधी-समधन की लव स्टोरी सामने आई. यहां रहने वाली एक महिला अपने ही समधी के साथ भाग गई. उसके खिलाफ पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन अब महिला खुद ही थाने आ पहुंची. उसने बताया- मेरा पति मुझे शराब पीकर मारता-पीटता है. वो मुझपर गलत आरोप लगाता है. इसी से तंग आकर मैं अपने समधी के साथ भाग गई. मैं पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं.
मामला डहरपुर कस्बे का है. यहां रहने वाली विमला नाम की महिला अपने समधी शैलेंद्र के साथ 11 अप्रैल को घर छोड़कर चली गई थी. अब शनिवार को वह अचानक दातागंज कोतवाली पहुंची और पति सुनील कुमार पर शराब पीकर मारपीट करने, शक करने और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया.
विमला ने पुलिस को बताया- शादी के बाद से ही सुनील आए दिन शराब के नशे में मुझे मारता था. 15 साल की उम्र में मेरी जबरन उससे शादी करवाई गई थी. सुनील पहले से शादीशुदा था और शराब का आदी भी. लेकिन ये बात हमें नहीं बताई गई थी. वो शादी के बाद से ही मुझे टॉर्चर देने लगा. कोई ऐसा दिन नहीं होता था जब वो मुझे मारता न हो. समधी को लेकर कहता था कि अगर मैंने समधी का साथ दिया तो वो मुझे सबक सिखाएगा.
बहाने से बुलाती थी अंकल को
वहीं, बेटे सचिन का भी कहना है- जब पापा घर पर नहीं होते थे तो मम्मी दीदी के ससुर को किसी ने किसी बहाने से घर बुलाती थीं. फिर हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं. इसके बाद रात भर दरवाजा नहीं खोलती थीं. अगली सुबह ही दरवाजा खुलता था. तब अंकल अपने घर जाते थे. हमने उन्हें कई बार पूछा भी कि वो कमरा क्यों बंद करती हैं. इस पर मम्मी हमें डांट देती थीं. बताया जा रहा है कि समधन विमला के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी 2022 में हो गई थी. हालांकि विमला और शैलेंद्र ने इन आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया.
‘महीने भर मैं घर नहीं आता’
उधर, विमला का पति सुनील जो कि ट्रक ड्राइवर है, उसने कहा- मैं तो महीनेभर घर नहीं आता, फिर मारपीट कैसे कर सकता हूं? सुनील ने आरोप लगाया कि विमला पहले भी तीन बार शैलेंद्र के साथ भाग चुकी है. ये चौथी बार है जब वो समधी के साथ भाग गई. दामाद गौरव ने भी कहा- ममता ने मेरे पिता को वश में कर लिया है और इसी वजह से वो मेरी मां से भी अलग हो गए हैं.
मामले की जांच जारी है
वहीं, दातागंज कोतवाली प्रभारी गौरव बिश्नोई ने बताया- विमला थाने आई थी और उसने अपने बयान दर्ज कराए हैं. उसने कहा कि वह अब पति सुनील के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह शराब पीकर मारता है और गलत आरोप लगाता है. महिला को उसका निर्णय लेने का पूरा अधिकार है, हम मामले की जांच कर रहे हैं.