Vayam Bharat

Myntra ने की zepto को टक्कर देने की तैयारी, 30 मिनट में घर पर डिलीवर करेगी ये सामान

फैशन और जीवनशैली से जुड़े उत्पादों के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra ने गुरुवार को अपनी ‘क्विक कॉमर्स’ सेवा M-Now की शुरुआत की. इसके साथ ही कंपनी ने 30 मिनट में डिलीवरी का वादा किया है. ‘क्विक कॉमर्स’ सेवा M-Now का मुकाबला Zepto और Blinkit जैसी कंपनियों से होगा. जो इस सेगमेंट में पहले से काबिज हैं.

Advertisement

Myntra की सीईओ नंदिता सिन्हा के अनुसार इस समय बेंगलुरु में परिचालन कर रही एम-नाऊ आने वाले महीनों में देश भर के महानगरों और अन्य शहरों में विस्तार करने के लिए तैयार है. सिन्हा ने कहा, ”फैशन एक बेहद महत्वाकांक्षी श्रेणी है, जिसमें कई तरह के चयन करने होते हैं.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एम-नाऊ को ग्राहकों को सुविधा और चयन दोनों का विकल्प देने के लिए तैयार किया है.

30 मिनट होगी डिलीवरी

सीईओ नंदिता सिन्हा ने कहा, ”हम उपभोक्ता के जीवन से इस दुविधा को दूर करना चाहते थे.” उन्होंने सेवा की रफ्तार और उत्पादों की विविधता पर ध्यान देने की बात कही. इससे मिंत्रा क्विक कॉमर्स में प्रवेश करने वाले पहले फैशन और जीवनशैली केंद्रित ब्रांडों में से एक बन गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एम-नाऊ 30 मिनट से भी कम समय में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांडों को ग्राहकों तक पहुंचाएगा.

ग्राहकों को एम-नाऊ पर वेरो मोडा, मैंगो, टॉमी हिलफिगर, लेवी, ओनली, ओलाप्लेक्स, डायसन, अरमानी एक्सचेंज, फॉसिल, कैसो, मोकोबारा, हुडा ब्यूटी, मैक, बॉबी ब्राउन और एस्टी लॉडर सहित कई वैश्विक ब्रांडों तक पहुंच मिलेगी. फिलहाल ये सर्विस बेंगलुरु में उपलब्ध है जो जल्द ही देशभर में अपनी सर्विस शुरू करने वाली है.

 

Advertisements