औरंगाबाद : अज्ञात युवक का शव दाउदनगर थाना की पुलिस द्वारा बरामद किया गया हैं. पुलिस विभिन्न स्त्रोतों से शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. मामला थाना क्षेत्र के पटना रोड स्थित बीएड कॉलेज के पास का है. दरअसल, गुरुवार की सुबह स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तो सड़क किनारे युवक का शव पड़ा देखा.
इससे आसपास सनसनी फैल गई. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लेकिन, किसी ने भी शव की शिनाख्त नहीं की. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की उम्र क़रीब 35 वर्ष बताई जा रही हैं, उनकी मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई.
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया से किसी वाहन के चपेट में आकर सड़क दुर्घटना में उसकी मौत होना लग रहा है. मृतक विक्षिप्त लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस युवक की मौत से जुड़ी सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा. पहचान होने पर सरकारी प्रक्रिया के तहत अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.