बिजनौर में रहस्यमयी मौत: ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से फैली दहशत, परिवार में मातम

 

Advertisement

बिजनौर :  रोडवेज बस स्टैंड के पास एक ट्रक ड्राइवर का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी 45 वर्षीय कुलदीप पुत्र छत्रपाल सिंह के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, कुलदीप पेशे से ट्रक ड्राइवर था और 14 फरवरी को अपने घर से निकला था, जिसके बाद से उसका परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया. स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक शराब का आदी था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई जारी है. अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. वही घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements