Left Banner
Right Banner

रीवा में रहस्यमयी मौत: पत्नी और साले पर हत्या का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

रीवा: चोरहटा थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव में एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक शिवेंद्र केवट के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए उनकी पत्नी काजल केवट और साले लल्लू केवट पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है.

परिजनों का कहना है कि 27 जून 2025 की शाम को लल्लू केवट और गजानन केवट, शिवेंद्र को मछली खाने या पार्टी का बहाना बनाकर घर से ले गए थे. देर रात शिवेंद्र का शव संदिग्ध हालत में मिला. परिजनों का सबसे बड़ा आरोप यह है कि यह आत्महत्या नहीं हो सकती, क्योंकि मृतक की लंबाई करीब 5 फीट 3 इंच थी, जबकि जिस जगह फंदा लगा था. वह महज 4 फीट ऊंचा था. इतनी कम ऊंचाई पर फांसी लगाना संभव नहीं है.

मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस इस मामले को शुरू से ही आत्महत्या बताकर दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा- हम सुबह 8 बजे पुलिस के पास गए, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और हमारे बेटे के शव को उतारकर सीधे गाड़ी में रखवा दिया. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों को भी नजरअंदाज कर दिया.

प्रशासन से न्याय की गुहार

शिवेंद्र केवट के परिवार ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि लल्लू केवट ने पहले भी धमकी दी थी. परिजनों ने मुख्यमंत्री और पुलिस के आला अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके. फिलहाल यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.

Advertisements
Advertisement