उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर क्षेत्र के फतेहपुर बनगई के मजरा दायली निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव फूस के मड़हे में साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर गंगापुर के मजरा लक्ष्मणपुर निवासी कैलाश ने अपनी पुत्री एनम (22) का विवाह एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के ही दयाली निवासी विनोद कुमार पुत्र कामता प्रसाद से किया था. विनोद की भाभी की मां की मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विनोद अपनी मां चंपावती व भाइयों के साथ अपनी भाभी के मायके गिलौला क्षेत्र के ग्राम चेतियामुरार गया था.
वहीं कामता प्रसाद मवेशी चराने के लिए खेत गया था. दोपहर बाद आसपास के लोगों ने देखा कि एनम फूस के मड़हे में साड़ी के फंदे के सहारे लटक रही है. आसपास के लोगों ने आनन-फानन उसे फंदे से नीचे उतारा. एनम को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया.
चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता की सूचना पर मल्हीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. कैलाश ने अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.