Left Banner
Right Banner

सोनभद्र में रहस्यमयी मौत! 20 साल की विवाहिता लापता हुई थी, अब खेत में मिली लाश

सोनभद्र : जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव में आज (रविवार) एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पिछले चार दिनों से लापता एक 20 वर्षीय विवाहिता का शव घर से कुछ ही दूरी पर धान के खेत में मिला है.शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं मायका पक्ष ने इसे एक सामान्य मौत न मानते हुए हत्या की गहरी आशंका जताई है और मामले को संदिग्ध करार दिया है.

 

क्या है पूरा मामला?

मृतका की पहचान भुइया बस्ती जाबर निवासी राजकुमारी (20) पत्नी अमिताभ के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमारी 2 अक्टूबर को अपनी सास के साथ गाय बांधने के लिए घर से निकली थी.अचानक वह वहीं से लापता हो गईं। सास को लगा कि शायद वह घर लौट गई होंगी.जब सास घर आईं और राजकुमारी वहाँ नहीं मिलीं, तो घर वालों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला, तो 4 अक्टूबर को ससुराल वालों ने दुद्धी कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

 

धान की क्यारी में मिला शव

रविवार सुबह करीब 9 बजे जाबर गांव के कुछ ग्रामीणों ने घर से लगभग 500 मीटर दूर धान के खेत में एक महिला का शव देखा.इसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान को दी गई, जिन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही, प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह और कस्बा चौकी इंचार्ज जयशंकर राय पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.

 

पहचान में आई मुश्किल, मायका पक्ष ने उठाए सवाल

चूंकि महिला चार दिनों से लापता थीं, इसलिए उनके शरीर और चेहरे पर कीड़े लग गए थे, जिससे शव की पहचान में काफी मशक्कत करनी पड़ी.आखिरकार, परिजनों ने गुमशुदा महिला राजकुमारी के रूप में उनकी शिनाख्त की।राजकुमारी का शव मिलने के बाद उनके मायका पक्ष ने इस पूरे मामले को संदिग्ध बताया है.उनका स्पष्ट रूप से मानना है कि यह महज़ गुमशुदगी के बाद एक हादसा नहीं है, बल्कि राजकुमारी की हत्या की गई है और इसके पीछे किसी साजिश की आशंका है.

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके और मायका पक्ष द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों की सच्चाई सामने आ सके.

Advertisements
Advertisement