अमेठी : देर रात किराए के मकान में रह रहे बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मामले की जांच शुरू कर दी है.फिलहाल परिजनों द्वारा कोई आरोप नही लागये गया है.प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित थाने के पास का ही है जहां किराए के मकान में रह रहे 65 वर्षीय तुलसीराम पांडेय की देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई. तबीयत खराब होते ही इसी मकान में किराए किराए पर रहे राज नारायण पांडेय उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को घोषित कर दिया.
मृतक इसी थाना क्षेत्र के कुशबैरा गांव का रहने वाला था जो कस्बे में ही किराए के मकान में रह रहा था.अस्पताल से मिले मेमो के बाद मौके पर पहुँची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है .मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है लेकिन फिलहाल बताया जा रहा है की मौत की वजह हार्ट अटैक है.
मृतक के दो बेटे कृष्णदेव पांडेय और बलराम पांडेय है.बेटे द्वारा भी थाने में कोई तहरीर नही दी गई है. 6 महीने पहले बेची थी जमीन बुजुर्ग ने 6 महीने पहले ही अपनी जमीन बेची थी और उसका पैसा बैंक में जमा किया था. उसे पैसे के ब्याज से बुजुर्ग अपना खर्च चला रहा था.