पन्ना : टाइगर रिजर्व से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां बफर जोन में चार माह के तेंदुए के शावक की मौत हो गई. यह मामला तब उजागर हुआ जब ग्रामीणों ने झिन्ना बीट क्रमांक 282-83 की सीमा में मृत शावक को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी.सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद पीटीआर का अमला हरकत में आया.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया.जांच के लिए सतना से श्वान दल भी बुलाया गया.अजयगढ़ के पशु चिकित्सक डॉ. एम.एल. प्रजापति और वन्यप्राणी विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता ने फील्ड डायरेक्टर की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया.
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि शावक की मौत संभवतः किसी बीमारी के कारण हुई है.हालांकि, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी.इस घटना ने पन्ना टाइगर रिजर्व की निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था लगातार कमजोर होती दिखाई दे रही है.