मजदूर की रहस्यमयी मौत! मोबाइल और 4 हजार रुपए भी लापता, हत्या की आशंका

इटावा : इटावा में दो दिन पहले एक नीम के पेड़ पर मिले मजदूर के शव की आखिरकार शिनाख्त हो गई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय घासीराम के रूप में हुई है, जो फर्रुखाबाद के चाचूपुर थाना राजेपुर का मूल निवासी था और हाल ही में इटावा के ब्रह्मनगर कोतवाली क्षेत्र में रह रहा था.

Advertisement

 

घासीराम एक महीने पहले ही परिवार के साथ मजदूरी करने इटावा आया था और एक झोपड़ी में रह रहा था. उसकी पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति को पहले शराब पिलाई गई और फिर हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

जानकारी के अनुसार, घासीराम पुत्र विजेंदर, लगभग एक महीने पहले अपने परिवार के साथ इटावा आया था. वह यहां मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहा था. बीते कुछ दिनों से बारिश के मौसम के कारण मजदूरी का काम मिलने में काफी दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते घासीराम ने अपने परिवार को वापस फर्रुखाबाद ले जाने का फैसला किया था.

 

तीन दिन पहले ऑटो लेने निकले, फिर नहीं लौटे

मृतक की पत्नी सोनी ने बताया कि तीन दिन पहले घासीराम अपने घर से एक ऑटो रिक्शा लेने के लिए निकले थे, ताकि वे अपना सामान लेकर फर्रुखाबाद वापस जा सकें. उन्होंने परिवार से कहा था कि वे सामान तैयार रखें, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटे. जब सोनी ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया, तो वह स्विच ऑफ आ रहा था. परिवार ने लगातार घासीराम को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.

रविवार को मिला शव, आज हुई शिनाख्त
रविवार को इकदिल थाना क्षेत्र के मानिकपुर विशु यमुना नदी के पास एक नीम के पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिला था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की, लेकिन तुरंत उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. आज सुबह पुलिस ने पीड़ित परिवार को जानकारी दी और शव की पहचान करवाई, जो कि घासीराम का ही निकला. शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

पत्नी का आरोप: हत्या कर शव को लटकाया गया
सोनी ने गहरे दुख और गुस्से में आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या की गई है और फिर उनके शव को पेड़ पर लटकाया गया है. उन्होंने बताया, “हमारा परिवार वापस फर्रुखाबाद जा रहा था. इसके लिए वह हमसे बोल कर गए थे कि ऑटो लेने जा रहे हैं, सामान तैयार कर लो, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं आए.” सोनी ने आगे बताया कि उनके पति के पास 4 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी था, जो लापता है. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि, “ऐसा लग रहा है कि उनको शराब पिलाकर उनकी पहले हत्या की गई, उसके बाद उनको नीम के पेड़ से लटका दिया गया है.”

पुलिस की कार्रवाई जारी
इस मामले में इकदिल थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले एक शव नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला था. अब शव की शिनाख्त करवा दी गई है और पोस्टमार्टम प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार के प्रार्थना पत्र और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस रहस्यमयी मौत का सच सामने आएगा.

Advertisements