जबलपुर : डुमना चौकी अंतर्गत ट्रिपल आईटीडीएम (IIITDM) में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र उत्कर्ष तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी उत्कर्ष तिवारी की हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी.यह घटना पाणिनी छात्रावास में हुई, जहां वह हाल ही में दाखिला लेकर रह रहा था। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है.
कॉलेज प्रबंधन जहां इस घटना को आत्महत्या बता रहा है वहीं अब परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि उत्कर्ष मानसिक रूप से बेहद मजबूत था और किसी भी हाल में आत्महत्या नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि उसके शरीर पर लगी चोटों के निशान भी यह साबित करते हैं कि उसके साथ मारपीट की गई है इसलिए यह सिर्फ एक हादसा नहीं हो सकता.परिजनों का कहना है कि उत्कर्ष किसी भी आर्थिक या मानसिक दबाव में नहीं था, यहां तक कि एजुकेशन लोन को लेकर परेशान रहने की खबरें भी निराधार हैं। परिवार ने आशंका जताई है कि यह मामला रैगिंग या विवाद का हो सकता है.
उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.खमरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस मृतक छात्र के दोस्तों और करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि घटना की असली वजह सामने लाई जा सके। पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र हादसे का शिकार हुआ, आत्महत्या की या किसी ने उसे धक्का दिया.