मरवाही में भालू की रहस्यमयी मौत, अवैध उत्खनन और वनों की कटाई से भालुओं का अस्तित्व खतरे में

मरवाही : बियर लैंड मरवाही के जंगल में नर भालू की मौत हुई है. मरवाही वनमंडल के मरवाही वनपरिक्षेत्र के पंडरी बीट में नर भालू की मौत होने से विभाग मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण सामने आने की बात कह रही है.

Advertisement1

मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि कम उम्र के नर भालू की मौत हुई है और वन विभाग के डॉक्टरों द्वारा उसका परीक्षण कर पोस्टमार्टम किया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा.

गौरतलब है कि मरवाही क्षेत्र को भालुओं का गढ़ माना जाता है और बीते दिनों मरवाही रेंज में भालू का आतंक भी सामने आया था जहा एक आदमखोर भालू ने 3 दिनों के भीतर 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जबकि 2 लोगों की जान ले ली थी.वन विभाग ने उस भालू को रेस्क्यू कर बिलासपुर के कानन पेंडारी भेजा था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी.

मरवाही क्षेत्र में लगातार भालुओं की संख्या में गिरावट चिंताजनक है.अवैध उत्खनन, अंधाधुंध वनों की कटाई और जंगली जानवरों के रहवास में हो रहे दखल की वजह से भालू और अन्य जानवर भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाकों की ओर जा रहे हैं, जिससे इंसानों और जानवरों के बीच संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं.

Advertisements
Advertisement