रायचूर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी मौत, खाने में कीटनाशक की आशंका

कर्नाटक के रायचूर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां रात का खाना खाने के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य का इलाज अस्पताल में जारी है।

Advertisement

थिम्मापुरा गांव में घटी घटना

यह घटना रायचूर जिले के सिरवारा तालुक स्थित थिम्मापुरा गांव की है। मृतकों में 38 वर्षीय रमेश और उनकी दो बेटियां नागरत्ना और दीपा शामिल हैं। जबकि रमेश की पत्नी पद्मा और दो अन्य बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

रात को खाया खाना बना जानलेवा

परिजनों ने बताया कि सोमवार रात को परिवार ने घर पर रोटी, ग्वारपाठा की सब्जी और सांभर खाया था। रात में ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और सुबह 5:30 बजे गांववालों ने उन्हें लिंगसुगुरु अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन की मौत हो गई।

तीन की हालत अब स्थिर, पोस्टमार्टम और जांच जारी

रिम्स अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट सर्जन डॉ. विजयशंकर ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और खाने के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए बेल्लारी भेजे गए हैं। अन्य तीन मरीजों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

ग्वारपाठा पर छिड़का गया कीटनाशक बन सकता है वजह

परिजनों के अनुसार जिस ग्वार की सब्जी उन्होंने खाई थी, वह उसी खेत की थी जिस पर हाल ही में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। आशंका है कि खाने में कीटनाशक के अंश मौजूद थे, जिससे यह घटना घटी।

खाद्य विभाग और पुलिस कर रहे जांच

यह घटना कविथल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती है। पुलिस और खाद्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा।

Advertisements