Left Banner
Right Banner

रायबरेली में फैली रहस्यमयी “ड्रोन दहशत” — रातभर पहरा दे रहे ग्रामीण!

रायबरेली : इन दिनों गांव देहात में ड्रोन अफवाह फैल रही है.रायबरेली के कई गांव में तो लोगों में इतनी दहशत है कि रात में ड्रोन के डर से ग्रामीण पहरा तक दे रहे हैं.इसके विपरीत अब पुलिस गांव-गांव में चौपाल लगाकर लोगों को समझा रही है कि यह अफवाह हैं.ड्रोन जैसी कोई भी चीज आसमान में नहीं उड़ रही है और ना ही इस तरह से कोई निगरानी या रेकी की जा रही है.

भदोखर थानेदार राकेश चंद्र आनंद ने क्षेत्र के बेलाभेला व उत्तरपारा गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और समझाया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें.यह भी समझाया कि ड्रोन से कोई रेकी नहीं कर रहा है और ना ही यह चोरों का कोई गैंग है.गांव वालों का कहना है कि इन दिनों ड्रोन गैंग घूम रहा है। रात के अंधेरे में छतों पर ड्रोन उड़ाए जाते हैं और फिर रेकी की जाती है.

एसओ ने बताया कि कहीं भी कोई ड्रोन नहीं उड़ रहा है लेकिन इन दिनों गांव देहात में अफवाह फैल रही है कि रात में गांवों के ऊपर से ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं.ग्रामीणों से कहा कि अफवाहों से दूर रहें.चेताया कि अगर कोई भी व्यक्ति ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाता है या कोई ऐसी कोई भी घटना किसी को पता चलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ऐसा करके भी अफवाहों पर विराम लगाया जा सकता है.पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेगी और बताएगी कि कहीं भी कोई ड्रोन नहीं है.

Advertisements
Advertisement