Vayam Bharat

Google Maps पर दिखा रहस्यमयी ‘HELP’ साइन, कबाड़ से कौन बना रहा है ये विशाल शब्द?

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अचानक लोगों का ध्यान उस जगह पर गया है, जहां कबाड़ का इस्तेमाल करके Help और Traffico जैसे शब्दों का साइन बनाया है. इन शब्दों का हिंदी में मतलब ‘मदद’ और ‘मानव तस्करी’ से है. ये साइन इतने विशाल हैं कि इनको Google Maps पर आसानी से देखा जा सकता है.

Advertisement

ये साइन खाली मैदान पर पड़े सामान और रेल पटरी के किनारे बनाए गए हैं, जहां आमतौर पर लोग नहीं जाते हैं. ये साइन अचानक इंटरनेट वायरल हो गए हैं और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये साइन कौन बना रहा है?

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ये मानव तस्करी का संकेत देते हैं, हालांकि रीजनल अथॉरिटी ने इसके बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है. ये साइन Google Maps पर भी देखे जा सकते हैं, जिसके स्क्रीनशॉट्स भी इंटरनेट पर शेयर किए गए हैं. कई लोगों ने मौके पर जाकर वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसे पोस्ट किया.

हमने भी किया चेक, लिखा मिला Help
X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई लोकेशन को जब हमने चेक किया, तो वहां हमें भी इस सच का पता चला. Google Maps के सेटेलाइट वर्जन में कई जगह पर बड़े-बड़े Help के साइन नजर. एक जगह पर Traffico भी लिखा मिला. उसका स्क्रीनशॉट्स आप ऊपर देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
कई यूजर्स ने Google Maps का स्क्रीनशॉट्स और स्क्रीन रिकॉर्ड करके शेयर किया, तो किसी ने मौके पर पहुंचकर, वहां Help और Traffico जैसे शब्दों के साइन वाले फोटो शेयर किए. अंग्रेजी के Help का मतलब मदद और Traffico का इशारा मानव तस्करी से है.

पुलिस और रीजनल अथॉरिटी कर रही हैं जांच
पुलिस और रीजनल अथॉरिटी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में चेक किया जा रहा है कि Help और Traffico जैसे शब्द के साइन किसने बनाएं हैं. सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट से पता चलता है कि यह फोटो रेलवे यार्ड या किसी समुद्री बंदरगाह के पास की है.
पत्थरों पर लिखा हेल्प, देखें इमेज
ऊपर की इमेज X प्लेटफॉर्म पर एक यूजर्स ने शेयर की है. इसमें कई जगह पर Help जैसे शब्दों को लिखा या फिर कबाड़ की मदद से बनाया है. फोटो से पता चलता है कि यह रेलवे का यार्ड है, जहां आमतौर पर बहुत ज्यादा लोग नहीं आते-जाते हैं.

Advertisements