आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जिले के नांदयाल कस्बे में श्री राम थियेटर के पास बने शिव मंदिर में अचानक रसेल वाइपर सांप निकल आया. मंदिर परिसर में सांप को देखकर लोग भयभीत हो गए और हड़कंप मच गया. ऐसे में मंदिर प्रशासकों को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने महानंदी निवासी सांप पकड़ने वाले मोहन को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर सांप पकड़ने वाले मोहन तुरंत मौके पर पहुंच गए.
मोहन ने सांप को पकड़ने के लिए करीब एक घंटे तक की कड़ी मशक्कत की. हालांकि बाद में, सांप पकड़ने वाले ने मंदिर के एक कोने में सांप को देखा और बड़ी चतुराई से उसे एक थैले में बंद कर लिया. सांप को पकड़कर नल्लामाला जंगल में छोड़ा दिया गया. शिव मंदिर में रसेल वाइपर सांप निकलने से लोग के बीच एक चर्चा का विषय बन गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सुनवाई के दौरान निकला सांप
हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई में एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान अचानक सांप निकल आया. कोर्ट में फाइलों के ढेर से सांप निकलने से कोर्ट रूम में अफरा तफरी मच गई. कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोग सांप के डर से इधर उधर भागने लगे. सांप निकलने की वजह से कुछ देर के लिए कार्यवाही भी बाधित रही और जज भी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए. इसके अलावा भोपाल में सचिवालय परिसर में एक आईएएस अधिकारी की कार के बोनट में सांप मिला था.
कार बोनेट पर निकला सांप
सांप को निकालने के लिए तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. ऐसे में टीम ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद सांप को कार के बोनट से बाहर निकाला. कार में सांप देख मंत्रालय में हड़कंप मच गया है. सांप दिखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने गेट को पूरी तरह बंद कर दिया. जहरीला सांप करीब 4 घंटे गाड़ी में मौजूद था. सचिवालय परिसर के आस-पास घनी झाड़ियां और खाली जगहें हैं, जिसकी वजह से सांप या अन्य वन्यजीव आसपास दिख जाते हैं. SDRF टीम ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.