इटावा में सेना के विमान का मिस्ट्री लैंडिंग, आसमान में दिखा अद्भुत दृश्य!

इटावा: चकरनगर इलाके में अचानक से सेना का एक विमान बीहड़ी इलाके में उतर गया. विमान को नीचे उतरता देगा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने मोबाइल में यह नजारा कैद कर लिया.

विमान को देखने के लिए लोगों की मची होड़

इटावा जिले में अचानक से एक बीहड़ इलाके में सेना का एक विमान पहुंच गया. आसमान में उड़ते हुए विमान को देखने के बाद लोग उस इलाके में दौड़ कर पहुंचे जहां पर विमान उतर रहा था. मौके पर पहुंचकर लोगों के द्वारा अपने कमरे में यह खूबसूरत नजारा कैद किया गया. बताया जा रहा है कि विमान चकरनगर इलाके के बीहड़ इलाके में उतरा था. बताया जा रहा है की रिहर्सल के लिए सेना के जवान इन इलाकों में पहुंचते हैं और यह देखते हैं कि कभी आपदा आती है तो किस तरीके से निपटा जा सकता है.

Advertisements
Advertisement