चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर रेलवे यार्ड में देर रात ट्रेन से गिरने के कारण एक रेल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ओम प्रकाश सिंह (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के रोहतास जिले के करहर थाना क्षेत्र के भोखारी गांव का निवासी था. ओम प्रकाश गुजरात के अहमदाबाद डिवीजन के मेहसाना में रेलवे ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था और छठ पूजा के अवसर पर अपने गांव जाने के लिए जोधपुर ट्रेन से यात्रा कर रहा था. यात्रा के दौरान, संदिग्ध परिस्थितियों में सरेसर रेलवे यार्ड के समीप ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई.
सुबह जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसके पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों का आरोप है कि ओम प्रकाश का ट्रॉली बैग और अन्य सामान भी गायब है, जिससे उनकी मृत्यु पर संदेह बढ़ गया है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए, ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके.
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.