पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी को NAAC ने दिया A+ ग्रेड:शक न हो इसलिए ऑटो से पहुंची असेसमेंट टीम

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) ने A+ ग्रेडिंग दी है। ये ग्रेड अगले पांच साल तक वैलिड रहेगा। ग्रेड अप्रूवल के लिए पिछले एक महीने से लगभग 400 कर्मचारी लगातार काम कर रहे थे। 15 अगस्त तक सभी की छुट्टियां तक कैंसिल कर दी गई थी।

वहीं इस बार NAAC टीम 5 अगस्त को ऑटो से यूनिवर्सिटी पहुंची। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लगभग घंटे भर NAAC के सदस्यों को एक कमरे में बैठा कर रखा। क्रॉस वेरिफिकेशन के बाद 5 से 7 अगस्त तक हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन+ऑफलाइन) पर NAAC की टीम ने यूनिवर्सिटी का असेसमेंट किया। इसके बाद टीम ने यूनिवर्सिटी को A+ ग्रेडिंग दिया है।इससे पहले NAAC की टीम ने साल 2023 में शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2020-21 के लिए एसेसमेंट किया था। इसमें यूनिवर्सिटी को B++ ग्रेड दिया गया था। हालांकि, इस ग्रेडिंग पर यूनिवर्सिटी ने असंतोष जाहिर किया था। इसके बाद 8 अगस्त 2023 में यूनिवर्सिटी के फिर से एसेसमेंट के लिए आदेश जारी हुआ था।

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कुलपति, कुलसचिव और अन्य स्टाफ।

दरअसल, नियमों के तहत अगर कोई यूनिवर्सिटी NAAC की ग्रेडिंग से असंतोष है तो वो फिर से एक साल बाद और तीन महीने पहले रीअसेसमेंट के लिए आवेदन कर सकती है। PRSU ने यही किया था। इसके बाद अब जाे असेसमेंट हुआ वो साल 2019-20 से 2023-24 के लिए हुआ है।

 

Advertisements
Advertisement