झालावाड़: नगर परिषद में भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एसीबी ने सोमवार को पट्टा बनाने के बदले 30000 रिश्वत लेते नगर परिषद का बाबू और दलाल को गिरफ्तार किया है. इस मामले में नगर परिषद के सभापति संजय शुक्ला भी आरोपी हैं. नगर परिषद के बाबू आकाश कलोसिया और दलाल अजय को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसीबी झालावाड़ की एडिशनल एसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की झालावाड़ चौकी ने कार्रवाई करते हुए संजय शुक्ला सभापति नगर परिषद झालावाड़ के कहे अनुसार आकाश कलोसिया कनिष्ठ सहायक और अजय कुमार प्राइवेट व्यक्ति को पीड़ित से 30,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी झालावाड़ नगर परिषद का सभापति संजय शुक्ला फिलहाल फरार है. एसीबी एडिशनल एसपी ने बताया कि शुक्ला के पीछे उनकी टीम लगी हुई है. शुक्ला की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एडिशनल एसपी ने बताया कि परिवादी ने बीते 21 जुलाई को शिकायत देते हुए बताया कि प्रार्थी की गांव मुण्डेरी में जमीन है, जिसका खसरा नम्बर 380 है, पीड़ित जमीन को पर्यटन ईकाई भवन (मोटेल) में बदलने के लिए पट्टा लेना था जिसके लिए उसने सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर लीं, लेकिन उसके बाद भी उसे पट्टा नहीं दिया जा रह था. जिस पर पट्टा जारी करने के लिए सभापति संजय शुक्ला के हस्ताक्षर होना शेष है इस फाईल पर हस्ताक्षर करने के लिए परिवादी सभापति संजय शुक्ला से मिला तो उन्होने हस्ताक्षर करने के लिये 50,000 रूपये की मांग की.
परिवादी ने 50000 हजार देने से से मना करने पर आरोपी संजय शुक्ला सभापति ने 40,000 रूपये कागज पर लिखकर परिवादी को बताया, वहीं परिवादी ने सभापति से कहा कि मै 30,000 रूपये ही दूंगा. शुक्ला ने आकाश कनिष्ट सहायक से मिलने के लिये कहा. परिवादी आरोपी आकाश से मिला तो उसने कहा कि मेरे पास सभापति का कॉल आया था, उन्होने 40,000 रूपये कहा है. मैं सभापति संजय शुक्ला से पूछकर उनके बताय अनुसार व्यक्ति को रूपये दिलवाउंगा. परिवादी का कार्यालय में पेश डीवीआर चलाकर सुना गया तो परिवादी के कथनो की पुष्टि हुई, रिश्वत मांग सत्यापन होना प्रमाणित पाया गया.
रिश्वत की मांग का सत्यापन होने के पश्चात एसीबी झालावाड़ ने सोमवार को ट्रेप कार्रवाई करते हुए संजय शुक्ला सभापति नगर परिषद झालावाड़ के बताय अनुसार आकाश कलोसिया कनिष्ठ सहायक ने अजय कुमार मारवाड़ा टैन्ट हाउस को 30000 रूपये रिश्वत राशि दिलवाई, जिस पर अजय कुमार प्राईवेट व्यक्ति रंगे हाथो पकड़ा गया.आरोपी के घर की तलाशी की कार्रवाई जारी है.एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.