प्रकृति बचाओ आंदोलन के समर्थन में नागौर बंद, खेजड़ी संरक्षण और ट्री प्रोटेक्शन एक्ट की उठी मांग

नागौर : पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रकृति बचाओ, पर्यावरण बचाओ आंदोलन के समर्थन में नागौर शहर में सर्व समाज द्वारा बुलाए गए बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. वल्लभ तिराहे से गांधी चौक और रेलवे स्टेशन तक के मुख्य बाजार पूरी तरह बंद रहे. खेजड़ी वृक्ष के संरक्षण और ट्री प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर यह बंद शांतिपूर्ण रूप से आयोजित किया गया.

Advertisement

सर्व समाज के लोग सुबह से ही सक्रिय दिखाई दिए और पर्यावरण प्रेमियों ने मुख्य मार्गों पर घूम-घूम कर दुकानदारों और व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों को विकास के नाम पर हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के खतरों के बारे में जागरूक किया और बताया कि किस तरह यह भविष्य के लिए खतरे की घंटी है।सर्व समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि खेजड़ी के संरक्षण हेतु विशेष कानून बनाया जाए और ट्री प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित रहे.

Advertisements